‘पीड़ित ब्राह्मण’ परिवार से मिलने शामली जा रहा था कांग्रेस डेलिगेशन, पुलिस ने रोका

उत्तर प्रदेश के शामली के हसनपुर में ब्राह्मणों के पलायन करने के पोस्टर लगाने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई अन्य नेता शामली में ब्राह्मणों के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, जिनको मुरादनगर पुलिस ने गंगनहर पर ही रोक दिया। उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसका कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया। हालांकि, कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें जाने से रोका है लेकिन कांग्रेस नेताओ का आरोप है कि उन्हें उससे संबंधित कोई भी आदेश नही दिखाए गए हैं। कांग्रेस के इस डेलिगेशन में आचार्य प्रमोद कृष्णम के अलावा पूर्व मंत्री सतीश शर्मा समेत अन्य नेता भी शामिल थे। डेलिगेशन के रोके जाने से नाराज आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। ब्राह्मणों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं लेकिन सरकार खामोश बैठी है। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद कल्कि पीठ का पीठाधीश्वर हूं और योगी जी भी संत हैं, जिनकी पुलिस मुझे रोक रही है। प्रदेश में अघोषित इमर्जेंसी का माहौल है और सरकार तानाशाही पर उतर आई है।’ उनके साथ मौजूद यूपी के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा, ‘योगीराज में लगातार ब्राह्मणों का उत्पीड़न किया जा रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here