पैदल जा रहे आगरा के युवक को सांड ने सींगों से हमला कर मार डाला,20 दिन में सांडों ने तीसरी जान ली

फोन पर पत्नी से बात करता चल रहा था युवक

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला का रहने वाला गुलकेश बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित लुमेक्स कंपनी में काम करता था। उसने कंपनी से करीब 500 मीटर दूर ही स्थित गांव पातुहेड़ा में कमरा किराये पर लिया हुआ था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे गुलकेश अपने कमरे से पैदल ही कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान उसके घर से फोन आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से बात करते हुए चल रहा था। इसी दौरान अचानक ही एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड इतना आक्रामक हो गया कि गुलकेश को कई बार उठा-उठाकर जमीन पर पटका। स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे गुलकेश को सांड से छुड़ाया। मगर अधिक चोटों के चलते गुलकेश घायल हालत में बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कसौला थाना से जांचकर्ता एचसी सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों ने सांड से मृत्यु की दरख्वास्त दी है। हमने 174 की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

3 जिंदगियां गंवाई- संजय, राहुल के बाद अब गुलकेश बना शिकार

जिले में गोवंश के अचानक ही हिंसक होने के चलते लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। महज 20 दिन के अंदर तीन युवकों की मौत हुई है, जिसका गोवंश कारण रहे। तीनों ही मृतकों की उम्र 40 वर्ष से कम थी। इनमें पहली घटना 12 अगस्त को शहर के ठठेरा चौक पर हुई। दौड़ते हुए सांड ने स्कूटी सवार फोटोग्राफर संजय उर्फ डॉली को सीधी टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना बावल रोड पर हुई, जिसमें ऑटो से सांड की टक्कर के चलते अलवर जिला के रहने वाले राहुल की जान चली गई थी। अब गुलेशन को जान गंवानी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here