प्रदेश में 1 अक्टूबर को जारी होगी पहली सूची, 24 सितंबर तक हो सकेंगे ग्रेजुएशन तक के दाखिले

सांकेतिक तस्वीर
  • 5 अक्टूबर तक छात्र फीस जमा करवा सकेंगे
  • दूसरी मेरिट लिस्ट 8 अक्टूबर तक होगी जारी

 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे

– 25 से 30 सितंबर तक होगी कागजात सत्यापन व पहली मेरिट लिस्ट की तैयारी

– 1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट

– 1 से 5 अक्टूबर तक पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस

– 8 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट

– 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस

– 13 अक्टूबर को शिक्षण कार्य शुरू बहादुरगढ़ के कालेजों में कोर्स वाइज सीटों व आवेदनों का ब्योरा:

राजकीय कालेज

कोर्स सीट आवेदन

बीए 320 790

बीए शाम 360 171

बीएससी नॉन मेडिकल 120 137

बीएससी मेडिकल 60 62

बीकॉम पास 120 107

बीकॉम आनर्स 60 40

बीसीए 60 95

बीबीए 40 56 राजकीय महिला कालेज में आवेदनों का ब्योरा

बीए 296

बीकॉम 65

बीएससी मेडिकल 55

बीएससी नॉन मेडिकल 53 वैश्य कॉलेज में आवेदनों का ब्योरा

बीए 162

बीकॉम 48

बीएससी 35

बीसीए 16

मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक सर्वर डाउन रहा। इस दौरान न तो आवेदन हुए और ना ही सत्यापन हुआ। इससे विद्यार्थियों को भी परेशानी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here