शाम पांच बजे तक उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। आज इस महोत्सव का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास हैं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।

राज्य सुबह 9 बजे तक मतदान
%
 सुबह 11 बजे तक मतदान
%
दोपहर 1 बजे तक मतदान
%
दोपहर 3 बजे तक मतदान %
असम9.1527.4346.3160.32
बिहार9.6521.6833.8044.24
छत्तीसगढ़15.4235.4753.0963.92
जम्मू् कश्मीर10.3926.6142.8857.76
कर्नाटक9.2122.3438.2350.93
केरल11.925.6139.2651.64
मध्य प्रदेश13.8228.1538.9646.50
महाराष्ट्र7.4518.8331.7743.01
मणिपुर14.833.2254.2668.48
राजस्थान11.7726.8440.3950.27
त्रिपुरा16.6536.4254.4768.92
यूपी11.6724.3135.7344.13
पश्चिम बंगाल15.6831.2547.2960.60

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर सुबह 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान –  38.57 %
पुरुष –  22.11 %
महिला –  16.46 %
किठौर –  39.92 %
मेरठ कैंट –  37.73%
मेरठ शहर – 36.96%
मेरठ दक्षिण –  38.06 %
हापुड़ –  39.95 %01:34 PM, 26-APR-2024

उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान

अलीगढ़ में एक बजे तक 35.55 प्रतिशत वोटिंग
अमरोहा में एक बजे तक 40.67 प्रतिशत मतदान
बागपत में एक बजे तक 34.17 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर में एक बजे तक 36.05 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में एक बजे तक 33.99 फीसदी मतदान
मथुरा में एक बजे तक 32.70 फीसदी मतदान
मेरठ में एक बजे तक 38.33 फीसदी मतदान

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने किया मतदान

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने मतदान के बाद कहा, ‘बहुत सारे मुद्दे हैं। छोटे-छोटे मुद्दे भी हैं। मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं… अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए कि लोग आएं और मतदान करें। अनुरोध इस बात का होना चाहिए कि पार्टियों के राजनेता वोट लेने के बाद क्या कर रहे हैं।’

‘मतदान आम आदमी की शक्ति का प्रतीक’

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘मतदान आम आदमी की शक्ति का प्रतीक है। मतदान करके हम लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं, सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि वे देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।’

इसरो चीफ ने किया मतदान

केरल में ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें।’

कर्नाटक सीएम ने डाला वोट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतदान किया। सीएम ने चामराजनगर के वरुणा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

सुबह 11 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

राज्यसुबह 9 बजे तक मतदान
%
सुबह 11 बजे तक मतदान
%
असम9.1527.43
बिहार9.6521.68
छत्तीसगढ़15.4235.47
जम्मू् कश्मीर10.3926.61
कर्नाटक9.2122.34
केरल11.925.61
मध्य प्रदेश13.8228.15
महाराष्ट्र7.4518.83
मणिपुर14.833.22
राजस्थान11.7726.84
त्रिपुरा16.6536.42
यूपी11.6724.31
पश्चिम बंगाल15.6831.25

एच डी कुमारस्वामी ने किया मतदान

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी और उनके परिवार ने मतदान किया। 

भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

बंगलूरू से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का विरासत टैक्स को लेकर जो तर्क है ये दो-तीन कारणों से विरोधाभास है… अगर कांग्रेस विरासत के खिलाफ है, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कांग्रेस की विरासत क्यों मिल रही है? कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस मंत्रियों के बेटे या बेटियां चुनाव लड़ रहे हैं। आप अपने बच्चों को राजनीतिक विरासत देने के लिए तैयार हैं लेकिन आप देश के गरीब और सामान्य नागरिक द्वारा उनके बच्चों को दी जाने वाली मेहनत की कमाई के बीच में आ रहे हैं।’

अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा बोलीं- पीएम मोदी जैसे काम कर रहे हैं, उससे सकारात्मक माहौल है

अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, ‘आप मेरा चेहरा देख सकते हैं। वो खुशी, आकर्षण और सकारात्मकता मैंने हमेशा जारी रखी है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह… जिस तरह से काम कर रहे हैं, उसे लेकर मेरे अंदर भी सकारात्मकता है।’

दूल्हे ने किया मतदान

महाराष्ट्र के अमरावती में बेलोरा मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने किया मतदान। 

शशि थरूर ने किया मतदान

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here