ब्लैक फंगस के 10 नए मरीज मिले, चार स्वस्थ्य होकर घर लौटे

ऋषिकेश।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में शनिवार को ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले। वहीं स्वस्थ होने के बाद चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। उधर, हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान (हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में ब्लैक फंगस के दो केस मिले हैं।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में ब्लैैक फंगस के आठ नए मरीज मिले हैं। एम्स में अब तक ब्लैक फंगस के अब 125 मरीज मिले चुके हैं। इनमें से छह मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं नौ मरीजों की मौत भी हुई है। थपलियाल ने बताया कि वर्तमान में म्यूकोरमाइकोसिस केयर वार्ड में 110 मरीज भर्ती हैं। उधर, हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान (हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने बताया कि संस्थान में ब्लैक फंगस के दो नए केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में अब तक 24 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। डॉ. संजॉय दास ने बताया कि सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में म्यूकोरमाइकोसिस केयर वार्ड में 150 मरीज भर्ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here