महाराष्ट्र: मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी! बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ठाकरे को लैंडलाइन पर मिली है. फोन करने वाले शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का आदमी बताया है. फोन पर उद्धव ठाकरे को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. इस धमकी भरे फोन के बाद पुलिस महकमे में सरगर्मी तेज हो गयी है. मुंबई पुलिस फोन करने वाले शख्स का पता लगाने में जुट गयी है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो बार फोन किया जिसके बाद कालानगर कॉलोनी में स्थित ठाकरे के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. फोन करने वाला शख्स मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता था, लेकिन ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री से शख्स की बात नहीं करायी. इसके बाद उसने पूरे बंगले को बम से उड़ाने की धमकी दी.

उन्होंने बताया, ‘किसी ने शनिवार की रात ‘मातोश्री’ के फोन नंबर पर दो बार कॉल किया और कहा कि दाऊद इब्राहिम उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है. हालांकि टेलीफोन ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को कॉल स्थानांतरित नहीं की.’ अधिकारी ने कहा, ‘फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान नहीं बताई और केवल इतना कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की तरफ से दुबई से बोल रहा है. दोनों कॉल रात लगभग साढ़े दस बजे आईं.’

उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचित किया गया और बंगले के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘हम यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि फोन दुबई से किया गया था या किसी अन्य स्थान से. जांच जारी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here