मुख्यमंत्री शिवराज ने शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी, परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि और एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी

  • शहीद मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर भोपाल से राजगढ़ पहुंच गया है, जहां पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई है
  • कश्मीर में बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे मनीष कारपेंटर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां 3 सीएमई सेंटर में राजगढ़ के शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया। इधर, शहीद का पार्थिव शव उनके गृह नगर खुजनेर पहुंच गया। यहां पर मनीष को अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग एकत्र हुए हैं।

सीएम ने शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया।

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ की घटना बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में हुई थी, जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में मनीष कारपेंटर घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here