मुजफ्फरनगर: माफिया सुशील मूंछ की 78.57 करोड़ की बेनामी संपत्ति होगी कुर्क

मुजफ्फरनगर। माफिया सुशील मूंछ की बेनामी संपत्ति पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस जांच में लगभग 90 करोड़ की ऐसी संपत्ति सामने आई है, जिसे मूंछ ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदा है। चल और अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की तैयारी है। दो दिन में 78.57 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी। अभी तक 11.17 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि माफिया की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही हैं। सुशील मूंछ शातिर अपराधी हैं। तीन माह में उसकी संपत्ति की जांच की गई है। एचएस-18 ए और आइएस-199 के सरगना मूंछ द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने ममेरे भाई मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी एवं उसके परिवार व सहयोगियों के नाम से खरीदी गयी 78.57 करोड़ की बेनामी संपत्ति अब सामने आई हैं। इससे पहले सुशील मूंछ की बेनामी 11.17 करोड़ रुपये की संपत्ति नौ जून को जब्त की जा चुकी हैं। 78.57 करोड़ की संपत्ति दो दिन में जब्त कर ली जाएगी। यदि यह संपत्ति रिश्तेदारों की अपनी हैं तो उनको कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here