मुजफ्फरनगर में मिले 93 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 841

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी अलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में की गयी 106 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 4 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 01 ट्रू नॉट, 80 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 04 प्राइवेट लैब और 04 मेरठ लैब में हुई जांच शामिल हैं जो पॉजिटिव आयी हैं।

कहां कितने कोरोना पॉजिटिव मिले:

चरथावल 2, जाट मुझेड़ा 1, गाँधी नगर 2, सुरेंद्र नगर 1, ॐ पैराडाइस 1, छछरौली 1, मीरपुर जानसठ 2, कवाल जेल 1,जानसठ 1,CHC जानसठ 6, धनसारी 1, मुबारिकपुर 1, गणेशपुरी 1, जमुना विहार 1, लालूखेसड़ी 1, सैदपुर 1, नुनक 1, अलीपुर खुर्द 1, पचाला 3, महादेव कॉलोनी (चरथावल) 1, रोहना मिल 1, शाहपुर 2, गाड़ी बहादुरपुर 6, पुरबालियान 1, नई मंडी 4, ब्रह्मपुरी 3, उत्तरी सिविल लाइन 2, पुलिस कण्ट्रोल रूम 2, गाजा वाली 1 , मानसरोवर कॉलोनी 2, तहसील सदर 6, खालापार 1, रामपुरी 5, साउथ सिविल लाइन 1, कृष्णापूरी 1, अंसारी रोड 1, भोपा रोड 1, महालक्मी एन्क्लेव 1, थाना सिविल लाइन 2, आनंदपुरी 1, लाल बाघ 1, संतोष विहार 1, मल्हूपुरा 2, आनंद विहार सर्कुलर रोड 4, सिविल लाइन 1, गाँधी कॉलोनी 4, गंगारामपुर 1, नया बांस 1, पंचशील कॉलोनी 1, जानसठ रोड 1, पुलिस लाइन 1,शिवपुरी से 1 संक्रमित मिला है।


जबकि, आज कुल 35 पुराने मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 841 हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here