मुजफ्फरनगर में लुटेरी दुल्हन समेत छः गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस ने लूटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार, कर उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, 2 मोबाईल फोन, 4 आधार कार्ड व नगदी बरामद कर ली है। लुटेरी दुल्हन अपने साथियों के साथ लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करके मौका पाकर घर से नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गई थी।

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि क्षेत्राधिकारी फुगाना डा0 रविशंकर एवं थानाध्यक्ष तितावी जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज थाना तितावी पुलिस ने 6 वांछित अभियुक्तों को बघरा बस अड्डे से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए सफेद व पीली धातु के आभूषण, 2 मोबाईल, 4 आधार कार्ड व 2 हजार रूपये नगद बरामद किए गए।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बादल पुत्र कविन्द्र ग्राम खेडी दूदाधारी थाना तितावी के साथ निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित शादी करके रात्रि को निक्की उपरोक्त व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर से रूपये व जेवरात आदि चोरी करने की घटना कारित की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस ने मामला दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया था। गठित टीम द्वारा आज 6 वांछित अभियुक्तों को बघरा बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में बताया गया है कि लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिए दुल्हन बनकर लोगो के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में रखे रूपये, जेवरात आदि लेकर फरार हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here