बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सड़क दुर्घटना में घायल

मुरादाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ मुरादाबाद बाईपास पर हादसा हुआ है। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब वह इनोवा कार से शाजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे। इनोवा कार में एक्सयूवी कार ने टक्कर मारी। हादसे में दुष्यंत गौतम घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

रीढ़ की हड्डी में आई चोट

दुष्यंत को हॉस्पिटल में देखने के लिए बीजेपी के स्थानीय नेता लगातार पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दुष्यंत को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। हादसा दिल्ली लखनऊ हाईवे पर थाना पाकबड़ा इलाके में हुआ है।

मेयर विनोद अग्रवाल का बयान सामने आया

अस्पताल में मौजूद मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम शाहजहांपुर से मीटिंग करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। अचानक मुरादाबाद रुकने का प्रोग्राम था, जीरो प्वाइंट पर मैं रिसीव करने गया था। तभी फोन आया कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और फौरन एंबुलेंस लेकर आ जाओ। इसकी सूचना पुलिस वा प्रशासन को दी गई और 112 नंबर पर कॉल किया गया। इसके बाद एंबुलेंस फौरन मौके पर पहुंच गई।

हादसा गंभीर था क्योंकि गाड़ी पलटकर रोड की एक साइड से दूसरी साइड आ गई। ऐसे में दुष्यंत गौतम को अंदरूनी चोटें आई हैं। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और MRI सहित सभी जांचें करा दी गई हैं। डॉक्टर ने बताया है कि फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है, लेकिन करीब दस दिन आराम करना होगा। फिलहाल उनका इलाज मुरादाबाद के TMU हॉस्पिटल में चल रहा है। मुरादाबाद भाजपा के कई नेता भी मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।

गनीमत ये रही कि एक्सीडेंट में कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची। जैसे ही ये खबर पुलिस और प्रशासन को मिली, उनके बीच हड़कंप मच गया और अधिकारी अलर्ट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here