योगी सरकार का फैसला, आजम खान के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग में हुए कामों की होगी जांच

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग की ओर से करवाए गए कामों की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के काम में हुए धन के दुरुपयोग मामले में एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं।

नंदी ने कहा कि एसपी सरकार में विभाग के मंत्री रहे आजम खां की सरपरस्ती में धांधलियां हुईं। विभाग में लूट-खसोट, मानकों का उल्लंघन, अनियमितता और भ्रष्टाचार चरम पर था। सरकारी धन का दुरुपयोग और शिथिलता बरतने वाले अफसरों और इंजिनियरों की पहचान कर परियोजना को पूरा करवाने वाले अतिरिक्त व्यय की वसूली उनके वेतन से की जाएगी। साथ ही, अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here