रायपुर:एक बार फिर ऑनलाइन ठगी,साइट से की थी ड्रेस आर्डर कस्टमर केयर ने यूपीआई नंबर पूछ लगाया 25 हजार का चुना

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी हो गई। इस बार शातिर बदमाशों ने ऑनलाइन साइट से ड्रेस खरीदने के नाम पर ठगी की। ड्रेस तो मिली नहीं, बल्कि गूगल पे का यूपीआई नंबर पूछकर खाते से 25 हजार रुपए से ज्यादा निकाल लिए। फिलहाल, साइबर सेल के साथ ही कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बूढ़ापारा निवासी कृशा कोटेचा ने 12 अगस्त को CLOTHZEN.COM साइट से ड्रेस खरीदने के लिए ऑनलाइन आर्डर किया था। करीब 10 दिन बाद भी ड्रेस नहीं पहुंची तो कृशा ने 22 अगस्त को अपराह्न 3.12 बजे कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और अपने आर्डर के बारे में जानकारी चाही।


इस पर कस्टमर केयर में कॉल उठाने वाले ने कृशा से उनका गूगल पे का यूपीआई नंबर पूछा। नंबर बताने के बाद पहली बार में 4999 रुपए निकल गए। इससे पहले कि कृशा कुछ समझ पातीं, उनके मोबाइल पर 19891 रुपए खाते से डेबिट होने का मैसेज आ गया। इस तरह उनके खाते से 25289 रुपए निकाल लिए गए। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here