रायपुर: ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत, सीएम ने मदद का ऐलान किया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। मजदूरों को ले जा रही बस की चेरी खेड़ी के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई। बस मजदूरों को लेकर ओडिशा गंजम से गुजरात जा रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। 

रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने कहा, ओडिशा के गंजम से गुजरात के सूरत मजदूरों को ले जा रही बस की रायपुर में खेड़ी के पास टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। 

ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here