रेवन्ना मामले में नया Twist, आरोप लगाने वाली महिला की सास ने खोले नए राज

सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लग रहे आरोपों और पेन ड्राइव मामले में नया मोड़ आ गया है. एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला से उसके पति के परिवारीजन ही नाराज हैं. सोमवार को यह बात तब सामने आई जब आरोप लगाने वाली घरेलू सहायिका की सास ने हासन में मीडिया से बातचीत की और इन आरोपों को गलत बताया.

पीड़िता की सास ने कहा कि भवानी अम्मा ने हमारे परिवार की बहुत मदद की है, वह हमारे परिवार के साथ थे, यह शिकायत गौड़ा परिवार पर कलंक लगाने के लिए की गई है. जो पूरी तरह झूठी है. रेवन्ना का परिवार हमारा रिश्तेदार है. महिला की सास ने सभी आरोपों को गलत बताया.

आरोप लगाने वाली महिला सही नहीं

पीड़िता की सास ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी बहू को गलत बताया. उन्होंने कहा मैं सिर्फ उस महिला के खिलाफ बात कर रही हूं, जिसने रेवन्ना पर यह आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला सही नहीं है. उसने काफी कर्ज ले लिया था और अपनी जमीन भी बेच दी थी.

यह काम उसने एचडी देवेगौड़ा परिवार पर कलंक लगाने के लिए किया है, ताकि परिवार की बदनामी हो. हमारी वजह से गौड़ा परिवार का नाम खराब नहीं होना चाहिए. वह महिला झूठ बोल रही है. हम शपथ लेते हैं कि गौड़ा परिवार ने कोई गलत काम नहीं किया है. भवानी अम्मा ने हमारी कठिनाइयों को और खुशियों को देखा है. शिकायत करने वाली महिला का आचरण ठीक नहीं था. उसके खिलाफ कोई हिंसा नहीं हुई है.

गौड़ा परिवार पर कलंक की साजिश

पीड़िता की सास ने कहा कि आखिर शिकायत करने वाले पांच साल तक क्या कर रहे थे, अब क्यों शिकायत कर रहे हैं. जिनके खिलाफ शिकायत की गई है वह अब तक क्या कर रहे थे. उन्होंने हमारी मदद की. अच्छी देखभाल की. शिकायत करने वालों की गलती है, उन्होंने गौड़ा परिवार को बदनाम करने के लिए ये किया. गौड़ा परिवार इतने साल से राजनीति कर रहा है, उस पर कोई काला धब्बा नहीं लगा है.

भवानी अम्मा और साहब हमारे लिए भगवान की तरह

महिला ने कहा कि भवानी अम्मा और साहब हमारे के लिए भगवान की तरह हैं. इस मामले की जैसे चाहे जांच कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह पांच साल पहले घर छोड़कर चली गई थी, वे आज उनके खिलाफ क्यों बोल रहे हैं. परिजनों ने शिकायकर्ता पीड़िता के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि महिला को शिकायत थी तो उसे पांच साल पहले ही बता देना चाहिए था. अंत में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं वह उन पर कुछ नहीं कर रही हैं, उन वीडियो से हमारा कोई लेना देना नहीं है. हम सिर्फ होलेनरसीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत पर बात करने के लिए आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here