फर्जी वीडियो: महाराष्ट्र युवा कांग्रेस सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘डीपफेक’ वीडियो साझा करने के आरोप में महाराष्ट्र कांग्रेस (युवा) के सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मुंबई बीजेपी नेता प्रतीक करपे ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि मुंबई पुलिस की टीम इसकी गहन छानबीन में जुटी हुई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर अमित शाह का भाषण देने वाला एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, जो फर्जी था। इस वीडियो में अमित शाह को यह कहते हुए सुना गया कि केंद्र में अगली सरकार बनते ही एससी/एसटी या ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। जबकि अमित शाह ने अपने भाषण में ऐसा कुछ नहीं कहा था।

तेलंगाना के सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया

बता दें कि इस मामले में इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशंस (आइएफएसओ) यूनिट ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पूछताछ के लिए एक मई को दिल्ली बुलाया है। पुलिस ने उन्हें स्वयं द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सभी इलेक्ट्रानिक गैजेट भी साथ लेकर आने को कहा है, क्योंकि रेड्डी ने भी एक एडिट वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था।

असम से एक शख्स हुआ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना कांग्रेस के छह लोगों को नोटिस भेजा है। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। वहां भी पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, इस मामले में असम पुलिस ने एक व्यक्ति रीतम सिंह को गिरफ्तार किया है। रीतम सिंह की एक्स की प्रोफाइल के अनुसार, वह कांग्रेस से जुड़ा है और पार्टी के वार रूम कोआर्डिनेटर के रूप में काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here