शाओमी के टीवी अगस्त के बाद हो सकते हैं महंगे, बढ़ सकती है कीमत

  • भारतीय बाजार में अभी शाओमी के टीवी की कीमत 12,999 रुपए से शुरू है
  • शाओमी के साथ दूसरी चीनी कंपनियों के टीवी की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है
टीवी स्क्रीन साइजकीमत में बढ़ोतरी
55-इंच पैनल10% तक
32-इंच पैनल10% तक
50-इंच पैनल8 से 10% तक
65-इंच पैनल5% तक
75-इंच पैनल2% तक

चीनी कंपनी शाओमी के टीवी बहुत जल्द महंगे होने वाले हैं। यानी जो ग्राहक शाओमी के टीवी की तरफ सस्ते और किफायती की वजह से जाते थे, अब उन्हें भी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। भारतीय बाजार में अभी इन टीवी की कीमत 12,999 रुपए से शुरू है, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद ग्राहकों को 3,200 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर Weibo ने हिंट दी है कि चीनी कंपनी शाओमी के टीवी की कीमत में 100 से 300 डॉलर (1,100 से 3,200 रुपए) तक बढ़ सकती है। उन्होंने इसके पीछे की वजह टीवी में इस्तेमाल होने वाले LCD डिस्प्ले पैनल को कीमतों में बढ़ोतरी को बताया है। इसकी वजह से टीवी की मैन्युफैक्चरिंग कोस्ट बढ़ जाएगी।

डिस्प्ले पैनल की कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी होगा। जिसके चलते यहां मिलने वाली टीवी भी मंहगे हो जाएंगे। हालांकि, डिस्प्ले पैनल के महंगे होने से शाओमी के साथ दूसरी चीनी कंपनियों के टीवी की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

Mi टीवी मॉडल कीमत

32-इंच 4A12,999 रुपए
40-इंच 4A17,999 रुपए
43-इंच 4A21,999 रुपए
50-इंच 4X29,999 रुपए
55-इंच 4X34,999 रुपए
65-इंच 4X54,999 रुपए

इन चीनी ब्रांड्स की रेंज (32-इंच) भी मौजूद

कंपनीशुरुआती कीमत
शाओमी12,999 रुपए
रियलमी12,999 रुपए
Vu12,999 रुपए
TCL13,000 रुपए
हायर12,799 रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here