शामली: पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम एवं जुमे की नमाज के दृष्टिगत कस्बा कैराना में किया भ्रमण,अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

हिमांशु गौतम, शामली।

पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस फोर्स के साथ जनपद में मोहर्रम एवं जुमे के दृष्टिगत कस्बा कैराना का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भ्रमण में पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी कैराना,प्रभारी निरीक्षक कैराना मय फोर्स के मौजूद रहे। जनपद में मोहर्रम को लेकर कस्बे की किलागेट चौकी पर पहुॅचकर अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कैराना द्वारा अवगत कराया गया कि मोहर्रम के सभी जुलूस निरस्त है तथा किसी भी प्रकार का कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा । इस सम्बन्ध में धर्मगुरूओं से वार्ता कर ली गई है। जुमे की नमाज के सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया की सभी प्रमुख मस्जिदों पर ड्यूटी लगाई गई है और अनलॉक की गाइडलाईन का पालन किया जा रहा है। इसके लिये ड्रोन से भी निगरानी कराई जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद दोनो अधिकारियो को एक बार पुनः धर्मगुरूओं एवं जिम्मेदार लोगो से सम्पर्क कर मोहर्रम के सम्बन्ध में वार्ता करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही कहा कि ऐसे लोगो को जिम्मेदारी भी दे दी जाये, जिससे की इस अवसर पर कोई भ्रम की स्थिति न रहे। इसके साथ ही उन्होने कहा, कि सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस, कोरोना संक्रमन को देखते हुए प्रतिबंधित है। अतः किसी भी दशा में कोई जुलूस आदि न हो इसके पुख्ता इंतजाम किये जाये। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भीड-भाड भरे बाजारों मे दुपहिया वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़े कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया । साथ ही लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंसिग और मास्क पर ध्यान दिये जाने के लिये भी कहा । उन्होने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लघंन करते पाये जाये, उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here