शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

मुंबई। लोकसभा चुनावों की बाबत इन दिनों देश में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई हैं। महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं है। राज्य में शिवसेना शिंदे गुट ने महाराष्ट्र की आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। शिवसेना ने जिन आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, उसमें दो सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं। वहीं, इससे पहले आज ही दिग्गज कलाकार और पूर्व सांसद गोविंदा ने शिवसेना में शामिल हुए।  

जानें कहां से किसे बनाया उम्मीदवार
मुंबई साउथ सेंट्रल से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मांडलिक, शिरडी (अजा) से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमन्त पाटिल, मावल से श्रीरंग बारणे, रामटेक (अजा) से राजू परवे, कंगन से धारिशिल माने को टिकट दिया गया है।

इससे पहले, आज ही अभिनेता गोविंदा गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। ऐसा हुआ तो वे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here