सुशांत केस: समन मिलने के बाद CBI के सामने पेश हुए रिया के माता-पिता, हो सकते हैं कई खुलासे

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के पेरेंट्स को सीबीआई ने समन भेजा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कथित तौर से इन पर भी आरोप लगाए गए हैं. रिया के पेरेंट्स आज सुबह 10.30 बजे अपने घर से निकले और लगभग 10.50 मिनट पर सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में 10.50 बजे पहुंचे. यहां सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच और पूछताछ कर रही है.

कहा जा रहा है कि सीबीआई रिया के पेरेंट्स से रिया और सुशांत के रिश्ते, वित्तीय लेनदेन और कंपनी को लेकर सवाल पूछ सकती है. सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर कर रही है. यह एफआईआर सुशांत के पिता केके सिंह ने करवाई थी. इस एफआईआर में उन्होंने रिया और उनके पेरेंट्स सहित 6 लोगों के नाम दर्ज करवाए थे. सुशांत के पिता रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके पैसे हड़पने का आरोप लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here