सुशांत केस: NCB के ऑफिस से निकली रिया, कल भी होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती अब पूरी तरह से फंसती नजर आ रही है। रिया के भाई शोविक और सुशांत के मैनेजर मिरांडा ने रिया एनसीबी की पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं। सुशांत को ड्रग्स दिया जाता था और यह ड्रग रिया चक्रवर्ती को मिरांडा के द्वारा मिलता था। इस बात का खुलासा नारकोटिक्स ब्यूरो के सामने सेमुअल मिरांडा ने किया है।

रिया चक्रवर्ती मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय से निकलीं। कल फिर एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ करेगी।

गेस्ट हाउस से बाहर निकलीं नीतू सिंह
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकल चुकी हैं। इससे पहले वह पूछताछ के लिए पहुंची थीं। 

डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची सुशांत की बहन
सुशांत मामले की सीबीआई भी जांच कर रही है। इसी बीच दिवंगत अभिनेता की बहन पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची हैं।

चार सितंबर से एनसीबी हिरासत में है दीपेश: राजेंद्र राठौड़
दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘बिना उसके परिवार को सूचित किए वो (दीपेश सावंत) चार सितंबर से एनसीबी की हिरासत में है। उसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाना चाहिए था। हमने उनके खिलाफ 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखने को लेकर याचिका दायर की है। कोर्ट ने एनसीबी से जवाब मांगा है।’

एनसीबी को मिली दीपेश की रिमांड
एनसीबी को सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत की नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत मिल गई है। यह जानकारी ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here