देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले, 2677 की मौत

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा अब कम हो रहा है. पिछले 10 दिनों से नए मामलों की संख्या 2 लाख से कम आ रहे हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी लगातार गिर रहा है. एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 15 लाख के कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,14,460 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि 6 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. वहीं, 2,677 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,88,09,339 हो गई है. बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर तो ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन कोरोना महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,677 लोगों की मौत हुई है. इसके बात देश में कुल मौत का आंकड़ा संक्रमण से अब तक 3,46,759 हो गया है.

पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट

देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 52 दिनों के बाद शनिवार को एक्टिव केस 15 लाख से भी कम हो गए हैं. वहीं, देश में अब लगातार 10 दिनों से 2 लाख से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. लगातार तीन हफ्तों से नए कोरोना मामलों के साथ अब एक्टिव केस 14.8 लाख हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 8 मई को देश में 37.8 लाख से भी ज्यादा एक्टिव केस थे लेकिन, अब ये घटकर 40 फीसदी कम हो गए हैं. देश में दर्ज दैनिक मामलों में भी गिरावट जारी रही है.

ICMR के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक 36,11,74,142 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. शुक्रवार को देश भर में 20,84,421 सैंपल की जांच की गई.

देश में कोरोना संक्रमण के हालात एक नजर में-

  • पिछले 24 घंटे में सामने आए मामले- 1,14,460
  • देश में अब तक दर्ज कोरोना संक्रमण के मामले- 2,88,09,339
  • पिछले 24 घंटों में हुई मौतें- 2,677
  • देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या- 3,46,759
  • पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीज- 1,89,232
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,69,84,781
  • कुल टीकाकरण: 23,13,22,417

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here