देश में 24 घंटे में 1.20 लाख कोरोना संक्रमित मिले, 1.97 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,20,529 नए मामले सामने आए हैं. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में 3,380 लोगों की मौत हुई. वहीं शुक्रवार को संक्रमण से 1,97,894 लोग ठीक भी हुए.

शुक्रवार को देश भर में 20.84 लाख सैंपल की जांच हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 36,11,74,142 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. ICMR के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 20,84,421 सैंपल की जांच की गई.

पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 फीसदी हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.89 फीसदी हो गई. नए आए मामलों में संक्रमण दर 5.78 फीसदी है. वहीं देश में रिकवरी रेट (कुल मामलों में ठीक हुए लोगों का प्रतिशत) बढ़कर 93.38 फीसदी हो गई है. देश में पिछले 9 दिनों से 2 लाख से कम नए मामले आ रहे हैं.

देश में कोविड-19 से अब तक 3.44 लाख लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय

नए केस आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,86,94,879 हो गई, जिसमें 2.67 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 15,55,248 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कारण अब तक 3,44,082 लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here