मुजफ्फरनगर में 10 कोल्हू प्रदूषण विभाग ने किए सील

मुजफ्फरनगर। जनपद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आच्छादित है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा संशोधित ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान प्रभावी है। जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम कासमपुर पठेड़ी में गुफरान पुत्र मौ0 सईद, पाशा पुत्र कुदरत अली, शाहिद हसन पुत्र स्व0 अब्दुल गनी, जाहिद पुत्र अमीर, इनामुल पुत्र सरफराज, अमीर आलम पुत्र रफीक अहमद, खुर्रम पुत्र अमीर आलम, गुलशेर पुत्र असगर, मुसरत पुत्र स्व0 शराफत, अजहर पुत्र स्व0 निसार, प्रदीप कुमार पुत्र खिलेराम द्वारा स्थापित एवं संचालित कुल कोल्हुओं पर ईंधन के रूप में पॉलिथीन का प्रयोग होता पाये जाने पर उक्त कोल्हुओं की क्रशिंग प्रक्रिया को सील किया गया। उक्त कोल्हू संचालकों के विरूद्ध पर जुर्माने लगाये जाने की कार्यवाही भी जा रही है। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु निरन्तर दिन एवं रात्रि में भी निरीक्षण कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here