अगले महीने कोविशील्ड वैक्सीन की 10 करोड़ डोज सरकार को देगा सीरम

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने जून में कोविशील्ड टीके की नौ से 10 करोड़ खुराकों के उत्पादन एवं आपूर्ति करने के बारे में सरकार को सूचित किया है. राज्यों की ओर से कोविड-19 टीके की कमी की शिकायत के बीच आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए एक पत्र में एसआईआई ने कहा कि महामारी के कारण खड़ी हुई चुनौतियों के बावजूद उसके कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं.

एसआईआई में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने पत्र में कहा, ‘हमे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि हम जून के महीने में कोविशील्ड टीके की नौ से 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन एवं आपूर्ति करने में सक्षम होंगे जोकि मई में हमारी उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ खुराकों की तुलना में अधिक है. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि भारत सरकार के समर्थन और आपके मार्गदर्शन में हम आने वाले महीनों में भी टीका उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं.’

प्रकाश कुमार सिंह का पत्र तब आया है जब कई राज्यों ने एंटी-कोरोनावायरस रोग वैक्सीन की कमी के बारे में शिकायत की है और कहा है कि देशभर में कमी के कारण उन्हें पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद करने के लिए मजबूर किया गया है. पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और कर्नाटक सहित कई राज्यों ने कोविड -19 टीकों के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं.

‘SII की टीम कंधे से कंधा मिलाकर कर रही काम’

एसआईआई ने कहा, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया हमेशा से हमारे देश और दुनिया के नागरिकों की कोविड-19 से सुरक्षा के लिए गंभीर रूप से चिंतित रहा है. सरकार के साथ कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए हमारे सीईओ अदार पूनावाला के नेतृत्व में हमारी टीम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि भारत सरकार के सपोर्ट और आपके मार्गदर्शन में हम आने वाले महीने में भी कोविशील्ड की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग करके अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

SII ने सितंबर तक 100 मिलियन डोज बनाने का किया था दावा

पुणे स्थित कंपनी ने मई में पहले केंद्र को सूचित किया था कि कोविशील्ड का उत्पादन जून में 65 मिलियन, जुलाई में 70 मिलियन, अगस्त और सितंबर में 100 मिलियन तक बढ़ जाएगा. भारत में मौजूदा समय में टीकाकरण कार्यक्रम में SII की कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का उपयोग कर रहा है. रूसी निर्मित स्पुतनिक वी आपातकालीन उपयोग के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी प्राप्त करने वाला तीसरा टीका है और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here