UP SI भर्ती शिक्षा में 10 और जालसाज अभ्यर्थी गिरफ्तार,धरे गए 100 से ज्यादा नकलची

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा चीटिंग मामले में भर्ती परीक्षा में, लखनऊ पुलिस ने बीते 24 घंटे में 16 लोगों को महानगर इलाके से और यूपी एसटीएफ ने 1 अभ्यर्थी, 1 सॉल्वर को कानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में जालसाजों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में यूपी एसटीएफ और लखनऊ पुलिस में ऐसे ही 18 अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने सॉल्वर के सारे लिखित परीक्षा पास की थी और फिजिकल टेस्ट देने के लिए ग्राउंड पर पहुंचे थे. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अब तक 100 से अधिक जालसाज गिरफ्तार किए जा चुके है.

2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई 9534 पदों पर सब इंस्पेक्टर रैंक के लिए भर्ती परीक्षा में जालसाजो की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है.

बीते 24 घंटे में लखनऊ पुलिस ने 16 व्यक्तियों को महानगर इलाके से और यूपी एसटीएफ ने 1 अभ्यर्थी, 1 सॉल्वर को कानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर, आगरा, से अब तक ऐसे 108 जालसाज अभ्यर्थी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिन्होंने सॉल्वर के जरिए लिखित परीक्षा पास की थी. इस मामले में अब तक जिलों में 26 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और अभी भी 200 से अधिक अभ्यर्थी जांच के दायरे में है.

इस बार सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा ऑनलाइन करवाई गई. प्रदेश भर के तमाम कंप्यूटर सेंटर पर इस ऑनलाइन परीक्षा 160 सवाल पूछे गए थे. 40-40 सवालों के चार भागों को 2 घंटे में हल करना था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जब लिखित परीक्षा का परिणाम बनाया और ऑनलाइन परीक्षा में candidate response log को चेक किया गया तो अफसर भी हैरान थे. करीब 250 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने 150 सवाल हल किए थे. बोर्ड को अंदेशा था कि मेधावी से मेधावी अभ्यर्थी भी 130 से 135 सवाल ही हल कर पाएगा. लेकिन जब डेढ़ सौ सवाल हल करने वाले अभ्यर्थी मिले तो अफसरों के कान खड़े हो गए उनके response log को चेक किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here