दिल्ली में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,489 कोरोना केस, 308 मौतें

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के हालात अब सुधरने लगे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 14.24 % तक पहुंच गई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में 15,189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, इस समय दिल्ली में 48,340 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73,675 सैंपल की कोरोना जांच की गई है. वहीं, मृत्यु दर 1.50% तक पहुंच गई है, जो चिंता का कारण है.

दिल्ली में घटने लगा कोरोना का कहर

बता दें कि बीते 26 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 35% था. तकरीबन 17 दिनों में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट आधे से भी कम हुआ है. 26 अप्रैल को दिल्ली में RT-PCR टेस्ट का पॉजिटिविटी 45.1% था, जो 13 मई को 17.1% पर आ गया है. 26 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 14.4% था जो 13 मई को 3.0% पर आ गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here