105 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी 95 वर्षीय पत्नी ने कोरोना को दी मात, 9 दिन ICU में रह कर स्वस्थ लौटे घर

कोरोना का खतरा अब बुजुर्गों को साथ-साथ नौजवानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के लातूर (Latur) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग दंपति ने कोरोना से जंग जीत ली (Elderly Couple Recovered from Covid). लातूर के विलासराव देशमुख आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में 10 दिनों के लिए 105 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 95 वर्षीय पत्नी को कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था.

बुजुर्ग दंपति- धेनु उमाजी चव्हाण और उनकी पत्नी मोटाबाई धेनु चव्हाण को 25 मार्च को उनके बच्चों ने भर्ती कराया था. जहां 10 दिनों तक उनका इलाज चला. विलासराव देशमुख अस्पताल के डॉ. सुधीर देशमुख ने बुधवार को एएनआई को बताया कि 25 मार्च को बुजुर्ग दंपति को अस्पताल लाया गया था. हमने उनकी जांच की, उन्हें उस समय बुखार और सांस लेने की समस्या थी. डॉ. सुधीर ने बताया कि बुजुर्ग दंपति को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था और उन्हें समय-समय पर एंटीवायरल की खुराक भी दी जा रही थी.

डॉ. सुधीर देशमुख ने कहा कि हमारे डॉक्टरों ने बुजुर्ग दंपति का सबसे अच्छा ख्याल रखा और वे 10 दिनों में ठीक हो गए. हमने उन्हें 4 अप्रैल को छुट्टी दे दी जब उनके सभी टेस्ट सही आए. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 63,309 नए केस (Corona Cases in Maharashtra) सामने आए वहीं 85 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई. बुधवार के आंकड़ों के बाद राज्य में कुल केस बढ़ कर 44,73,394 हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here