कश्मीर घाटी में इस साल मारे गए 114 आतंकी

श्रीनगर: कश्मीर में टारगेट किलिंग के जरिए एक बार फिर दहशत पैदा करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों पर सुरक्षाकर्मी कहर बनकर बरस रहे हैं। आपरेशन आलआउट के तहत सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में सात आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं अगर हम बात इस साल की करें तो अभी तक 114 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें 32 विदेशी आतंकी शामिल हैं। रविवार से घाटी के विभिन्न जिलों में हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों का सफाया किया।

रविवार सुबह सबसे पहले कुलगाम में मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मार गिराए। इसके बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी कर अभियान चलाया। यहां लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक ढेर कर दिया। वहीं रविवार देर रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा के चटपोरा में छिपे आतंकियों को घेर लिया। आज सोमवार तड़के वहां भी सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि वहां अभी सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन जारी है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में सात आतंकियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी शामिल था। लोलाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार किया था, जिसने कुपवाड़ा में छिपे इन आतंकियों के बारे में बताया। वहीं आज तड़के पुलवामा में मारा गया आतंकी भी स्थानीय बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस साल अब तक कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने 114 आतंकियों को मारा है। इनमें 32 विदेशी आतंकी शामिल थे। जबकि पिछले साल 21 विदेशी आतंकी मारे गए थे। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षाबलों ने अपने अभियान में तेजी लाई है। कश्मीर में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान सफल साबित हो रहा है। पिछले दस दिनों की ही बात करें तो इस दौरान पुलिस व सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों को मार गिराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here