12 थाना क्षेत्रों के 51 स्थान हॉटस्पॉट घोषित

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले के 12 थाना क्षेत्रों में 51 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए कंटेनमेंट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जबकि 30 स्थानों पर पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिलने पर वहां की कंटेनमेंट कार्रवाई समाप्त कर दी गई है।
डीएम ने बताया कि इनमें थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की भजनलाल आटा चक्की वाली गली माधवनगर, शक्ति नगर निकट गोशाला, गढ़ी मलूक नंबर एक, टूंटा वाली गली, केशव नगर भारत माता चौक मेन रोड, केशव नगर वाल्मीकि बस्ती पप्पू डॉक्टर के सामने, डाकखाने वाली गली नुमाइश कैंप, माधव नगर गली नंबर दो, पुरानी चुंगी कुम्हारों का मंदिर, नवाबगंज जच्चा बच्चा हॉस्पिटल के सामने, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के राकेश परचून वाली गली ग्राम रसूलपुर पापडेकी, थाना मंडी क्षेत्र के 11बी/1158 याहियाशाह पक्काबाद, मकान नंबर 65 वाली गली राघवपुरम, गली नंबर एक, हुसैन बस्ती बेहट रोड, किरण कोल्ड स्टोरेज गोल कोठी, 7/512 सहगल रबड स्टैंड के पास मोहल्ला दीनानाथ और राणा मसाले वालों के सामने चंडीगढ़ पैलेस शामिल हैं। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के ब्लाक नंबर 12 मकान नंबर 65 लेबर कालोनी, दुर्गा मंदिर के पास राम विहार कालोनी, धूपबत्ती फैक्ट्री के ऑफिस के पास, लेबर कोर्ट के पास ब्लाक नंबर 17/20 लेबर कालोनी, थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम कुरडी घ्याना, थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम घाटेड़ा, सलमान वाली गली मोहल्ला पीपल कलां ग्राम मल्हीपुर, रोहताश वाली गली ग्राम मोहनपुर गुर्जर, थाना नागल क्षेत्र के रेलवे रोड, थाना चिलकाना क्षेत्र के मोहल्ला कलंदर शाह ग्राम सलीरी, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सीएचसी कंपाउंड पुंवारका, सलेमपुर भुकड़ी गली नंबर पांच, ग्राम बीजोपुरा, भगवती कालोनी, थाना जनकपुरी क्षेत्र की टीचर्स कालोनी खान आलमपुरा, उत्सव पैलेस के पास वाली गली जनक नगर, अमन डेयरी के सामने जनक नगर आकाशपुरम चकहरेटी, थाना सदर बाजार क्षेत्र के जगदंबा मंदिर के पास हकीकत नगर, पंत विहार निकट नकुड बाबा का आश्रम, मवीखुर्द मंदिर के पास रजबहे की पटरी, न्यू नेहरू नगर, किशोरी बाग, साउथ सिटी, पंत नगर निकट सिंघारा बुजुर्ग, वैशाली विहार, सहीराम कोठी के पास नवीन नगर, जैन मंदिर के पास आवास विकास कालोनी, संत विहार, पंजाबी बाग निकट सरदार की दुकान, बसंत विहार निकट लूथरा नर्सिंग होम, थाना बेहट का मोहल्ला महाजनान एवं संजय कालोनी को हॉट स्पॉट घोषित किया है। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, दैनिक आपूर्तिकर्मी एवं जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
30 स्थानों पर कंटेनमेंट की कार्रवाई समाप्त
सहारनपुर। जिन क्षेत्रों में पिछले 14 दिन से कोई कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला है, वहां पर कंटेनमेंट की कार्रवाई समाप्त कर दी गई है। इनमें थाना देवबंद के कायस्थवाड़ा, थाना सदर बाजार के रोहित विहार निकट बंगाल डेयरी, रामनगर पठानपुरा, शिव विहार कालोनी, एसकेएम इंटर कॉलेज वाली गली, साकेत कॉलोनी, कोरी माजरा, आशीर्वाद कालोनी, शिवाजी नगर शामिल हैं। साथ ही थाना चिलकाना के प्राइमरी स्कूल के पास वाली गली ग्राम मनोहरपुर, उग्गरपुर, मोहल्ला सोसायटी के पीछे वाला ग्राम दास्सा माजरा, थाना कुतुबशेर के खुर्जा मिल अंबाला रोड, पीठ माजरा जाटवपुरा, चौकी मानकमऊ, थाना गागलहेड़ी के देहरादून रोड, रविदास मंदिर के बराबर वाली गली ग्राम कुरलकी, ग्राम धारापुर का हरिजनों का मोहल्ला एवं सैनियों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती ग्राम आभा, थाना कोतवाली नगर के विजय टाकिज, गीता कालोनी, नखासा बाजार, थाना मंडी के मोहल्ला मातागढ, थाना कोतवाली देहात के मुगल माजरा, संकलापुरी, चंद्रलोक कालोनी, चंदौली, शाकंभरी विहार, शेखपुर कदीम और थाना जनकपुरी के चर्च कंपाउंड में घोषित हॉट स्पॉट को समाप्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here