देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 12,408 नए मरीज, 120 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,408 नए दैनिक मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1.08 करोड़ के पार चली गई है। अब देश में कोविड-19 से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की ही बात करें तो पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,54,823 हो गई है। दैनिक संक्रमित मरीजों की संख्या के मुकाबले दैनिक रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसकी वजह से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में देश में 15,853 लोग इस वायरस को हरा कर अपने घर वापस लौटे हैं। दैनिक स्वस्थ मरीजों की संख्या में इजाफा होने की वजह से कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार गिर रहे हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,460 हो गई है, इन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

टीकाकरण अभियान की बात करें तो, देश में अब तक 49,59,445 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी और अब तक करीब 50 लाख लोगों को टीका लग चुका है। देश भर में स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन श्रमिकों का टीकाकरण करने के लिए 1,239 निजी अस्पतालों का और 5,912 सरकारी अस्पतालों का उपयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here