देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 14,545 नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,545 नए केस सामने आए हैं। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आई है। 14,545 दैनिक नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की तादाद 1,06,25,428 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 163 लोगों ने इस वायरस के कारण दम तोड़ा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 14,545 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन कोरोना से 163 लोगों की मौत हो गई। अब तक देश में कोरोना वायरस से 1,53,032 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में देश में 18,002 मरीज अस्पताल से रिकवर होकर अपने घर पहुंच गए हैं। भारत में रोज़ संक्रमित मरीजों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है, इसलिए सक्रिय मामले हर दिन घट रहे हैं। 18,002 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में अब कुल रिकवर हुए मरीजों की तादाद 1,02,83,708 हो गई है।

मौजूदा वक़्त में यदि उन मरीजों की बात करें, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है, उनकी तादाद 1,88,688 है। ये संख्या अब दो लाख से भी कम है। बता दें कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो चुका है और अब तक 10,43,534 लोगों को टीका लग चुका है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here