लेह में 15 बाइकों से तोड़फोड़: मनाली में जमकर हुआ हंगामा

पर्यटकों को किराये पर दी गई बाइकों के साथ लेह में तोड़फोड़ होने के बाद मनाली में हंगामा हो गया। गुस्साए बाइकर एसोसिएशन के लोगों ने मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर फोरलेन पुल के समीप चक्का जाम कर दिया। इससे करीब 10 मिनट तक यातायात पूरी तरह से थम गया। मनाली-लेह, मनाली-कुल्लू, कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग और हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के आश्वासन पर बाइकर ने धरना हटाया।

मनाली बाइकर एसोसिएशन के कहना है कि रविवार रात मनाली से पर्यटक 15 बाइकों लेकर गए थे। उनके साथ लेह से थोड़ा पीछे तोड़फोड़ की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि लद्दाख बाइक रेंटल कॉपरेटिव लिमिटेड के लोगों ने तोड़फोड़ की। मगर घटना के संबंध में लेह में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। सोमवार को मनाली के सभी बाइक संचालक एकत्रित हुए और विरोध स्वरूप चक्का जाम किया। मनाली-लेह मार्ग पर फोरलेन पुल के समीप लोग सड़क पर ही धरना देने बैठ गए।

पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि लेह में एफआईआर हो रही है। लेह से बिना परमिट आने वाले वाहनों पर भी कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी धरने से हट गए। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा और डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि कुल्लू प्रशासन लेह प्रशासन के साथ इस मामले में बातचीत कर रहा है।

पुलिस से भी बात की जाएगी। गौरतलब है कि मनाली बाइकर यूनियन और लेह-लद्दाख बाइक रेंटल कॉपरेटिव लिमिटेड में विवाद चल रहा है। लेह यूनियन मनाली के बाइकों को लेह जाने से रोक रहे हैं, जबकि बाइकरों के पास ऑल इंडिया का परमिट है।

लेह से पीछे मनाली से गई 15 बाइकों और एक कैंपर से तोड़फोड़ की गई है। यह लेह बाइकर यूनियन लोगों ने किया। लेह प्रशासन उनका सहयोग नहीं कर रहा। मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही। हम कानून के अनुसार बाइक चला रहे है। सभी दस्तावेज होने बावजूद हमें लेह नही दाने दिया जा रहा। वह बिना दस्तावेज के भी यहां पहुंच जाते है। – कर्ण, उपाध्यक्ष मनाली बाइकर एसोसिएशन

लेह में बाइकों के तोड़ने की घटना की मैं निंदा करता हूं। लेह प्रशासन के अधिकारियों के साथ मैंने यह मामला सुलझाने को लेकर फोन के माध्यम से बात की है। जिन लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए बाइक तोड़ी हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी आग्रह किया गया है। डीसी लाहौल और एसपी को भी लेह प्रशासन से जल्द इस मामले पर बात करने और इसे सुलझाने को लेकर आदेश दिए गए हैं। – रवि ठाकुर, विधायक लाहौल-स्पीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here