मालगाड़ी के आगे लावारिस पशु आने से ट्रेन के 16 डिब्बे पटरी से उतरे

रूपनगर थर्मल प्लांट से कोयला उतारकर अंबाला जा रही मालगाड़ी के आगे लावारिस पशु आने से ट्रेन के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सोमवार को चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के ऊना और ऊना से चंडीगढ़ जाने वाले कई रेल रूट प्रभावित हो गए। रविवार देर रात करीब 12.30 बजे यह हादसा पेश आया। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक ऊना रेलवे स्टेशन पर कई यात्री वापस लौटने का मजबूर हो गए। कई लोग बस से सफर कर गंतव्य के लिए रवाना हुए। कई यात्री रात से ही टिकट लेकर सुबह पांच बजे चलने वाली ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे।

रूपनगर में हुए हादसे की जानकारी ऊना रेलवे स्टेशन में सुबह चार बजे के आसपास मिली। इसके बाद अधिकारियों ने यात्रियों को सूचित किया। इस पर लोग अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। ऊना से चंडीगढ़, दिल्ली व जयपुर समेत अलग-अलग स्टेशनों के लिए प्रतिदिन करीब छह ट्रेनें रवाना होती हैं। रूपनगर में मालगाड़ी हादसे के बाद सभी रूट ठप पड़े हैं। हादसे में बिजली के खंभे और तार टूट गए। हादसे से कुछ समय पहले भी एक ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। उधर, रेलवे डीआरएम रूपनगर मोहन सिंह ने कहा कि भट्ठा साहिब गुरुद्वारा के लेवल क्रॉसिंग नंबर-43 के निकट हुए इस हादसे में एक सांड की मौत हुई है, जबकि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। सोमवार शाम तक ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here