उत्तराखंड में कोरोना के 170 एक्टिव केस

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके साथ ही एक मरीज की मौत हुई है। वहीं सोमवार को आठ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून में सात, हरिद्वार में तीन और ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला सामने आया है। अब प्रदेश में कोविड के 170 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 75 देहरादून की है।

चार दिन पहले होटल में ठहरे यमन के नागरिक में हुई थी कोरोना की पुष्टि
रुड़की में चार दिन पहले कोरोना संक्रमित मिले यमन के नागरिक के संपर्क में आए फार्मा कंपनी के 18 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, दो दिन पहले होटल कर्मियों के लिए गए सैंपलों में सबकी रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

16 दिसंबर को यमन से आए तीन लोग किशनपुर स्थित होमटेल होटल में ठहरे थे। होटल प्रबंधक ने उनका कोरोना टेस्ट कराया तो एक विदेशी संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल के पूरे स्टाफ की कोरोना जांच की थी। साथ ही संक्रमित के साथ ही अन्य दोनों विदेशी नागरिकों के साथ पूरे होटल स्टाफ को क्वारंटीन कर होटल सील कर दिया था।

इसी बीच विदेशियों की ट्रेवल हिस्ट्री देखने पर पता चला कि ये लोग भगवानपुर की एक दवा कंपनी में भी विजिट के लिए गए थे। ऐसे में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भगवानपुर के ग्राम सिकंदरपुर स्थित कंपनी पहुंची। यहां पूछताछ में पता चला कि विजिट के दौरान तीनों यमन नागरिकों के संपर्क में कंपनी के 18 लोग आए थे।

ऐेसे में सभी 18 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए। भगवानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं थे। फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, सभी होटल कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित यमन नागरिक की ओमिक्रॉन रिपोर्ट आने का इंतजार है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here