देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 केस मिले

देश में कोरोनावायरस के केसों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. खासतौर पर मुंबई में संक्रमण की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 17,073 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. जो रविवार की तुलना में 45.4 फीसदी ज्यादा हैं. देश में कुल 4,34,07,046 कोरोना केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 4,53,940 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

सिर्फ महाराष्ट्र में ही 38.03% नए मरीज मिले

वहीं, जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां 6,493 कोरोना केस पाए गए हैं. इसके बाद केरल में 3,378, दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में 572 कोरोना मरीज मिले हैं. नए केसों में 80.87% इन पांच राज्यों में सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में 38.03% नए मरीज मिले हैं.

देश में रिकवरी रेट अब 98.57% 

कोरोना से पिछले 24 घंटे में देश में 21 मरीजों की मौत हुई है. कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है.

देश में कुल 94,420 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में कुल 15,208 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,87,606 हो गई है. देश में कुल 94,420 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 1,844 एक्टिव केस बढ़े हैं.

इसके अलावा, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 2,49,646 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. देश में कुल 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है. 

इससे पहले शनिवार को 15,940 नए केस सामने आए थे. जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी. वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,493 नए केस दर्ज किए गए थे. जबकि शनिवार को 4,205 नए केस रिपोर्ट किए गए थे. इसके अलावा रविवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here