कोरोना काल में भी जिले के 18 सरकारी डॉक्टर गैर हाज़िर, डीएम ने दी कड़ी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। गंभीर कोरोना काल में भी सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में तैनात चिकित्सक ड्यूटी से गैर हाज़िर मिले। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दोपहर डेढ़ बजे इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के आकस्मिक निरीक्षण के समय चिकित्सकों की लापरवाही का भंडाफोड़ हुआ। उसपर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्साअधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक रूप से कलैक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी चिकित्सकों की उपस्थिति सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चेक कराई गई, जिसमें दोपहर 1ः30 बजे 18 चिकित्सक सीसीटीवी कैमरा में उपस्थित नहीं थे। जिलाधिकारी द्वारा इस पर कडी नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा इस कृत्य को अधिक गम्भीरता से लिया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल निेर्दश देते हुए कहा कि अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत करायेे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पुरकाजी,बोपाड़ा गोयला, गालिबपुर, हरसौली, जड़ौदा, मंसूरपुर, नावला,पीनना, रामराज,सिखेड़ा, बलवाखेड़ी, भोकरहेड़ी, बिरालसी ,रियावली नगला, सिकंदरपुर, तेजलखेड़ा एवं रोहाना के चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं तथा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


मुुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रातः 8ः00 बजे से 2ः00 तक अपने निर्धारित स्थान पर ओपीडी करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here