बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के 18,166 नए मामले, 214 मरीजों की मौत

लंबे समय से देश और दुनिया में तांडव मचा रहे कोरोना के कहर से अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 214 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कुल 2,30,971 का इलाज अब भी जारी है. देश में बीते एक दिन में कोरोना के सक्रिय मामलों (Active Cases) में 5,672 की गिरावट आई है. इसके अलावा संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,39,53,475 पहुंच गया है. बता दें कि शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 19,740 नए मामले सामने आए थे जबकि 248 मरीजों की जान गई थी.

राहत की बात यह है कि संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 16वें दिन 30,000 से कम है. पिछले 24 घंटों में कुल 23,624 मरीज ठीक भी हुए हैं और भारत का रिकवरी रेट अब 97.99 फीसदी पर बना हुआ है. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मृतकों की कुल संख्या 4,50,589 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,30,971 हो गई है, जो 208 दिनों में सबसे कम है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 12,83,212 नमूनों की जांच की गई. इसके अलावा राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की अब तक कुल  94,70,10,175 खुराकें दी जा चुकी हैं.

इस समय सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले केरल में बीते 24 घंटों में 9,470 मामले आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 2,486 मामले, तमिलनाडु में 1,344 मामले, मिजोरम में 1,170 मामले और पश्चिम बंगाल में 776 मामले सामने आए हैं. एक दिन के कुल मामलों का 83.92% इन पांच राज्यों से ही है, जिनमें 52.13% नए मामलों के लिए अकेले केरल जिम्मेदार है. एक दिन में केरल में सबसे अधिक 101 कोविड मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद महाराष्ट्र में 44 मौतें हुईं हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है. जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.99 प्रतिशत दर्ज की गई जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here