देश में पिछले 24 घंटे में 18,177 नए मरीज, कुल मामले 1.03 करोड़ के पार

देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना 18,177 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले 1.03 करोड़ के पार चले गए हैं। वहीं 217 मरीजों ने इस वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,923 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 99,27,310 हो गई है। इसके अलावा अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2,47,220 हैं। 18,177 नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,03,23,965 पहुंच गई है।

बीते 24 घंटों में 217 लोगों की मौत के बाद अब देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,49,435 हो गई है। वहीं शनिवार के आंकड़ों को देखा जाए तो बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 19,078 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 224 लोगों की मौत हुई थी। 

रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बता दें कि दुनियाभर में 8.43 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 18.35 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। हालांकि भारत में रिकवरी रेट अच्छा है और सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भारत में ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here