दिल्ली में कोरोना वायरस के 1947 नए मामले आए सामने, 32 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट फिर से 90 फीसदी के पार हो गया है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1947 मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 2,92,560 हो गए. इन 24 घंटों 32 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 5542 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में इन 24 घंटों में 3588 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 2,63,938 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 35,593 (RT-PCR- 7585, एंटीजन- 28,008) टेस्ट हुए. संक्रमण दर 5.47 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है. रिकवरी रेट 90.21 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 7.88 फीसदी है.  

दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.89 फीसदी है  और सक्रिय मरीजों की संख्या 23,080 है. शहर में होम  आइसोलेशन में 13,905 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2707 है. दिल्ली में अब तक कुल 33,17,377 टेस्ट हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here