देश में 24 घंटे में 2.08 लाख कोरोना केस, 4157 मरीजों की हुई मौत

महामारी कोरोना वायरल के आए दिन आ रहे नए केसों को लेकर उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दो दिन राहत के बाद आज फिर कोविड-19 के नए मामलों में  बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 4159 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गंवा दी है। 

एक दिन में  4159 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 2 लाख 8 हजार 714 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 71 लाख 56 हजार 382 हो गई है। इनमें 24 लाख 90 हजार 876 एक्टिव केस हैं. अब तक देश में 2 करोड़ 43 लाख 43 हजार 299 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।  वहीं 4159 नई माेतों के साथ मृतकों की संख्या 311,421 पर पहुंच गई है। 

उपचाराधीन मामलों की संख्या में आ रही कमी
इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के बड़े हिस्से में महामारी की स्थिति में सुधार आ रहा है, संक्रमण की दर और उपचाराधीन मामलों की संख्या कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है। 


संक्रमण दर 12.45 फीसदी 
मंत्रालय के अनुसार पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार कमी आई है। तीन मई को 17.13 फीसदी मामले सामने आए थे और अब देश में कुल संक्रमण का 11.12 फीसदी मामला उपचाराधीन है। मरीजों के ठीक होने की दर भी सुधर रही है। तीन मई को ठीक होने की दर, जहां 81.7 फीसदी थी, वहीं वह अब बढ़कर 87.76 फीसदी हो गई है। कोविड-19 की संक्रमण दर दस मई को 24.83 प्रतिशत से कम होकर 22 मई को 12.45 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here