रोहाना क्षेत्र में 22 पोल की लाइन चोरी, अधिकारी मौन

रोहाना क्षेत्र में पावर कारपोरेशन पर बदमाश भारी पड रहे है। रोहाना क्षेत्र के जंगल से बदमाशों ने फिर से बिजली लाइन चोरी कर ली है। इस बार बदमाशों ने करीब 22 पोल की बिजली लाइन चोरी की है। यह लाइन चोरी होने से काफी किसानों के नलकूपों को बिजली सप्लाई नहीं मिल पाएगी। उधर रोहाना क्षेत्र के भाकियू नेता सतीश भारद्वाज ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान अधिकारियों के द्वारा नहीं लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रोहाना क्षेत्र के बिजली कर्मचारी ही पावर कारपोरेशन को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए है।

रोहाना क्षेत्र में फिर से बिजली की लाइन चोरी हो गई है। करीब दो माह पहले 35 पोल की बिजली लाइन चोरी कर ली गई है। इस मामले में पावर कारपोरेशन के अधिकारी कोई कडी कार्रवाई नहीं कर पाए, जिस कारण फिर से यहां पर लाइन चोरी हो गई है। इस बार रोहाना क्षेत्र के जंगल से करीब 22 पोल की बिजली लाइन चोरी हुई है। बताया जाता है कि बदमाश कुछ पोल के तार नीचे लटके हुए छोड गए है। बदमाश करीब 22 पोल की लाइन चोरी करने में ही सफल हुए है। भाकियू नेता सतीश भारद्वाज ने बताया कि पावर कारपोरेशन की लापरवाही के कारण फिर से रोहाना क्षेत्र में करीब 22 पोल की बिजली लाइन चोरी हो गई है। इस संबंध में अधिकारियों को अगवत कराया गया है, लेकिन किसी ने भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। उक्त टूटे हुए तार भी नीचे लटके हुए है। उधर अधीक्षण अभियंता एसके निर्मल का कहना है कि इस संबंध में अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। रोहाना बिजलीघर के जेई और एसडीओ के द्वारा अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। वह इसका पता करा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here