राजस्थान में 232 आरपीएस के ट्रांसफर,64 को मिली पहली पोस्टिंग

लंबे अरसे से प्रतीक्षारत राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 232 अफसरों की तबादला सूची शुक्रवार शाम को पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी। इनमें आरपीएस बैच 2016 के 64 अफसर भी शामिल है। आदेशों के अनुसार राजेश सिंवर को सहायक कमांडेंट, 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, नगेंद्र कुमार को सीओ बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़, अरूण कुमार को सीओ भवानीमंडी, झालावाड़, कैलाश कंवर को सीओ मावली, उदयपुर, नतिशा जाखड़ को सीओ लाखेरी, बूंदी, गिर्राज प्रसाद को सीओ कैलादेवी, करौली, सज्जन सिंह को सीओ हिंडोली, बूंदी, रुद्रप्रकाश शर्मा को निवाई टोंक, भवानी सिंह इंदा को सीओ दक्षिण (नोखा) बीकानेर, मंगलेश चूंडावत को सीओ ग्रामीण पाली, अनु विश्नोई को सीओ रायसिंहनगर श्रीगंगानगर, योगेश शर्मा को सीओ माउंट आबू सिरोही, कर्ण सिंह को सीओ शाहपुरा भीलवाड़ा, मुनेश कुमार को गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, जेठू सिंह को सीओ पिंडवाड़ा जिला सिरोही, हर्षित शर्मा को सहायक कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, अनिता मीणा को डीएसपी यातायात, जिला भरतपुर, प्रियंका वैष्णव को सहायक कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, प्रतीक मील को सीओ संगरिया हनुमानगढ़, हंसराज बैरवा को सीओ भीलवाड़ा शहर लगाया है।

इसी तरह, पीयूष कविया को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय जोधपुर कमिश्नरेट, नोपाराम भाकर को सीओ आसपुर, डूंगरपुर, रामकरण सिंह को सीओ फलौदी जोधपुर ग्रामीण, इंदू लोदी को सीओ पीपलू टोंक, पूनम को सीओ रावतसर हनुमानगढ़, गरिमा जिंदल को सहायक कमांडेंट, 8 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, राजेंद्र कुमार को डीएसपी यातायात अजमेर, अनिल सारण को सीओ पाली शहर, शंकरलाल मीणा को सीओ केशोरायपाटन बूंदी, शिप्रा राजावत को सीओ भदेसर चित्तौड़गढ़, अंशु जैन को एसीपी यातायात, जोधपुर कमिश्नरेट, रितेश कुमार को सहायक कमांडेंट, 11 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, जयप्रकाश अटल को एसीपी बोरानाड़ा जोधपुर ग्रामीण, ओमप्रकाश सरवाग को सीओ पीपलखूंट प्रतापगढ़, उदयसिंह मीणा को सीओ बांदीकुई दौसा, मृत्युंजय मिश्रा को सीओ बानसूर अलवर, मीना मीणा को डीएसपी लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी जयपुर, राजेंद्र कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी जयपुर, सुशील मान को सीओ मालपुरा टोंक में लगाया है।

आरपीएस रूप सिंह इंदा को सीओ सांचौर जालौर, राजेश कुमार को सीओ खेतड़ी, झुंझुनूं, राजेश कुमार को सीओ खेतड़ी झुंझुनूं, जितेंद्र सिंह राठौड़ को सीओ झाड़ोल उदयपुर, प्रेम कुमार को सीओ गंगधार झालावाड़, कल्पना वर्मा को सीओ मनोहरथाना झालावाड़, मनीष शर्मा को सीओ किशनगढ़ शहर अजमेर, विकास ढीढवाल को डीएसपी यातायात सीकर, आदित्य पूनियां को सीओ थानागाजी अलवर, आशीष कुमार को सीओ डीग भरतपुर, जरनैल सिंह को सीओ पूर्व उदयपुर शहर, नारायण कुमार को सीओ उत्तर लूणकरणसर, बीकानेर, लक्ष्मी सुथार को सीओ सांभर जयपुर ग्रामीण, पूजा नागर को सीओ छबड़ा बारां, मुकेश चौधरी को सीओ बुहाना झुंझुनूं, सुदर्शन पालीवाल को सीओ भोपालगढ़ जोधपुर ग्रामीण, योगेश चौधरी को सीओ नैनवां बूंदी, तपेंद्र मीणा को सीओ पिड़ावा झालावाड़, शालिनी बजाज को एसीपी लीव रिजर्व जयपुर कमिश्नरेट, छवि शर्मा को सीओ अजमेर उत्तर में लगाया है।

आरपीएस मनीष बड़गुजर को सीओ छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, अरविंद कुमार को सीओ मेड़ता सिटी नागौर, रतनाराम देवासी को सीओ बेगूं चित्तौड़गढ़, जिज्ञासा को सहायक कमांडेंट, 13 वीं बटालियन आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर में लगाया है। नीतिराज सिंह को सीओ नदबई भरतपुर, संजीव कटेवा को सीओ कुचामन सिटी नागौर, संदीप सिंह शक्तावत को सीओ धरियावद प्रतापगढ़, नरपत सिंह को सीओ सांगवाड़ा, डूंगरपुर, अशोक कुमार चौहान को सीओ दूदू जयपुर ग्रामीण, सीओ विनोद कुमार को सीओ नोहर हनुमानगढ़, सीताराम बैरवा को सीओ गंगरार चित्तौड़गढ़, सीमा चोपड़ा को सीओ भीनमाल जालौर, छगनलाल पुरोहित को सीओ नाथद्वारा राजसमंद, रविंद्र प्रताप सिंह को सीओ वल्लभनगर उदयपुर, प्रेम धणदे को एसीपी प्रताप नगर जोधपुर कमिश्नरेट, शंकरलाल छाबा को सीओ झुंझुनूं, सुरेंद्र सिंह को सीओ रींगस सीकर, बृजेश कुमार को सीओ महुआ दौसा, बलबीर सिंह मीणा को सीओ कुशलगढ़ बांसवाड़ा, नरेश कुमार शर्मा को सीओ कुंभलगढ़ राजसमंद लगाया है।

संध्या यादव को सीओ कोटपूतली जयपुर ग्रामीण, आलोक कुमार को एसीपी वैशाली नगर, जयपुर कमिश्नरेट, रोहित कुमार मीणा को सीओ नगर भरतपुर, सूर्यवीर सिंह सीओ बांसवाड़ा, संजय सिंह चंपावत को सीओ पंचम कोटा शहर, शंकर लाल मसूरिया को सीओ रानीवाड़ा जालौर, अनिल कुमार डोरिया को सीओ सवाईमाधोपुर ग्रामीण, आशीष कुमार को सीओ निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, ओमप्रकाश गोदारा को सीओ तारानगर चुरू, रोहिताश लाल देवंदा को सीओ झुंझुनूं ग्रामीण, कमल प्रसाद मीणा को सीओ अलवर दक्षिण, कैलाश विश्नोई को सीओ नाचना जैसलमेर, राकेश कुमार को सीओ डूंगरपुर, सालेह मोहम्मद को सीओ टोंक, राजेश चौधरी को सीओ सरमथुरा धौलपुर, चंद्र सिंह रावत को एसीपी आमेर जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार को सीओ देवली टोंक, प्रियंका कुमावत को सीओ जैसलमेर, तरुणकांत सोमानी को सीओ अंता बारां, राजवीर सिंह चंपावत को सीओ सवाईमाधोपुर लगाया है।

शकील अहमद को सीओ उनियारा टोंक, दीपचंद को सीओ बीकानेर शहर, राजेंद्र सिंह जैन को सीओ सराड़ा उदयपुर, शिवकुमार भारद्वाज को सीओ जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण, कालूराम मीणा को सीओ दौसा, हवासिंह को एसीपी आदर्श नगर जयपुर कमिश्नरेट, धर्मेंद्र डुकिया को सीओ चौहटन बाड़मेर, परसाराम चौधरी को सीओ सिरोही, लक्ष्मणराम को सीओ आसींद भीलवाड़ा, प्रमोद कुमार को सीओ कोटड़ी भीलवाड़ा, हिमांशु शर्मा को सीओ रतनगढ़ चुरू, पारस सोनी को सीओ लोहावट जोधपुर ग्रामीण, कालूराम वर्मा को सीओ द्वितीय कोटा शहर, बुद्धराज खटीक को सीओ चित्तौड़गढ़, मेघचंद मीणा को एसीपी बस्सी जयपुर कमिश्नरेट, महावीर सिंह मीणा को एसीपी माणकचौक जयपुर कमिश्नरेट, लोकेंद्र दादरवाल को सीओ किशनगढ़ ग्रामीण अजमेर, घनश्याम वर्मा को सीओ रेवदर सिरोही, सुखराम विश्नोई को सीओ जैतारण पाली, नूर मोहम्मद को सीओ ओसियां जोधपुर ग्रामीण लगाया है।

देरावर सिंह को एसीपी जोधपुर पूर्व, महेंद्र कुमार को एसीपी शास्त्री नगर जयपुर कमिश्नरेट, प्रमोद कुमार स्वामी को एसीपी झोटवाड़ा, जयपुर कमिश्नरेट, देवी सहाय मीणा को एसीपी मालवीय नगर जयपुर कमिश्नरेट, राव आनंद कुमार को सीओ बहरोड़ भिवाड़ी, जुल्फिकार को एसीपी सदर जयपुर कमिश्नरेट, राजेंद्र सिंह को सीओ भीम, राजसमंद, दीपक खंडेलवाल को सीओ मनिया धौलपुर, पार्थ शर्मा को सीओ दरगाह अजमेर, अमर सिंह को डीएसपी एसटी एससी सेल कोटा ग्रामीण, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को एसीपी पश्चिम जोधपुर कमिश्नरेट, मनोज कुमार गुप्ता को एसीपी लीव रिजर्व, जयपुर कमिश्नरेट, अरविंद को डीएसपी एससी एसटी सेल बीकानेर, भवानी सिंह राठौड़ को डीएसपी यातायात नागौर, धर्मराम गिला को डीएसपी यातायात कोटा शहर, अजय सिंह शेखावत को डीएसपी यातायात बीकानेर, दरजाराम बोस को एसीपी यातायात पश्चिम जयपुर कमिश्नरेट, नीरज कुमार शर्मा को डीएसपी यातायात झालावाड़ को लगाया है।

लाभूराम विश्नोई को डीएसपी यातायात चित्तौड़गढ़, सुभाष गोदारा को डीएसपी लीव रिजर्व, यातायात मुख्यालय जयपुर, रणवीर सिंह मीणा को डीएसपी साइबर सेल बाड़मेर, ओमप्रकाश सोलंकी को एसीपी यातायात जयपुर कमिश्नरेट, नारायण सिंह रावलोत को डीएसपी यातायात भीलवाड़ा, सुरेश सांखला को एसीपी कोतवाली, जयपुर कमिश्नरेट, सुनील सिहाग को डीएसपी सायबर क्राइम अजमेर रेंज, गौरीशंकर शर्मा को डीएसपी एसीबी, राजेंद्र प्रसाद मीणा को डीएसपी एसीबी, नरेंद्र प्रताप सिंह को डीएसपी जीआरपी अजमेर, बंशीलाल पांडर को डीएसपी लीव रिजर्व, अजमेर रेंज, निसार खान को डीएसपी डिस्कॉम सवाईमाधोपुर, धर्मेंद्र कुमार शर्मा को एसीपी मेट्रो रेल, जयपुर कमिश्नरेट, प्रवीण कुमार को डीएसपी डिस्कॉम जोधपुर, मांगीलाल राठौड़ को एसीपी सायबर सेल जोधपुर कमिश्नरेट, अचल सिंह देवड़ा को सीओ बाली पाली, नरेश कुमार शर्मा को डीएसपी इंटेलीजेंस ट्रेनिंग अकादमी जयपुर, संजय आर्य को डीएसपी एसएचओ सायबर थाना एसओजी जयपुर, कीर्ति सिंह को डीएसपी सायबर सेल, जयपुर रेंज, लगाया है।

विजय कुमार को डीएसपी डिस्कॉम झुंझुनूं, उमेश निठारवाल को डीएसपी प्रोटोकॉल जयपुर कमिश्नरेट, चेतना भाटी को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल, उदयपुर, गिरधर सिंह को सीओ अकलेरा, झालावाड़, हेमंत कुमार को सीओ बूंदी, केके अवस्थी को एसीपी चाकसू, जयपुर कमिश्नरेट, नरेश कुमार बंशीवाल को डीएसपी एसओजी जयपुर, भूपेंद्र को डीएसपी लीव रिजर्व, सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, दुर्गाराम चौधरी को एसीपी तकनीकी सर्विलांस मॉनिटरिंग यूनिट जयपुर, राज कंवर को एसीपी पुलिस कंट्रोल रुम, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, दीपक कुमार को डीएसपी बाल अधिकार सरंक्षण आयोग जयपुर, राहुल जोशी को डीएसपी महिला अनुसंधान सेल विशेष किशोर ईकाई, भीलवाड़ा, सत्यप्रकाश मीणा को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई भरतपुर, गिरधारीलाल ढाका को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल बीकानेर, नेहा अग्रवाल को डीएसपी एससी एसटी सेल झुंझुनूं, गोपाल लाल वर्मा को डीएसपी एससी एसटी सेल बांसवाड़ा, मनोज कुमार सामरिया को डीएसपी एसटी एससी सेल डूंगरपुर, अदिती चौधरी को डीएसपी एसटी एससी सेल भीलवाड़ा, प्रदीप कुमार गोयल को डीएसपी एसटी एससी सेल झालावाड़ लगाया है।

महेंद्र सिंह राजवी को डीएसपी पीएमडीएस बीकानेर, बृजमोहन मीणा को डीएसपी एसटी एससी सेल भिवाड़ी, रतनलाल मेघवाल को डीएसपी एसटी एससी सेल जोधपुर ग्रामीण, दीपक गर्ग को डीएसपी यातायात सवाईमाधोपुर, रणवीर सिंह को एसीपी महिला सेल जयपुर कमिश्नरेट, श्याम सुंदर विश्नोई को सहायक कमांडेंट 8 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, ज्ञानचंद को सहायक कमांडेंट 8 वीं बटालियन दिल्ली, श्रवण दास संत को डीएसपी यातायात पाली, जनेश सिंह को सहायक कमांडेंट 9 वीं बटालियन आरएसी टोंक, संजीव कुमार चौधरी को डीएसपी पर्यटन विभाग जयपुर, प्रमोद कुमार शर्मा को सहायक कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, सुगनचंद पंवार को डीएसपी सायबर सेल, अलवर, हितेश मेहता को सहायक कमांडेंट 8 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, राजेश मलिक को सीओ इटावा कोटा ग्रामीण, अजीत सिंह को सहायक कमांडेंट 9 वीं बटालियन आरएसी टोंक, बाबूलाल विश्नोई को महिला अपराध अनुसंधान सेल, सीकर, अनूप सिंह को सहायक कमांडेंट 7 वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, दीपक कुमार मीणा को डीएसपी यातायात बाड़मेर में लगाया है।

मदन लाल मीणा को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल नागौर, देवेंद्र सिंह को एसीपी बगरू जयपुर कमिश्नरेट, किशोर सिंह चौहान को सहायक कमांडेंट महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़, नरेंद्र सिंह देवड़ा को सहायक कमांडेंट 11 वीं बटालियन प्रतापगढ़, कैलाशचंद जाट को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल झालावाड़, चंद्र पुरोहित एसीपी लीव रिजर्व जयपुर कमिश्नरेट, डूंगर सिंह चूंडावत को एसटी एससी सेल, उदयपुर, संदीप सारस्वत को आरपीए जयपुर, रामनिवास विश्नोई को एसीपी सांगानेर जयपुर कमिश्नरेट, कुशाल सिंह चोरड़िया को सीओ कोटड़ा उदयपुर, सौरभ तिवाड़ी को डीएसपी लीव रिजर्व कोटा रेंज, नविता खोखर को सहायक कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, राजेश ढाका को वृत्ताधिकारी गोविंदगढ़ जयपुर ग्रामीण, नियति शर्मा को डीएसपी डिस्कॉम कोटा, रुप सिंह को डीएसपी जीआरपी बीकानेर, गजेंद्र सिंह को सहायक कमांडेंट महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़, हरिराम मीणा को डीएसपी यातायात अलवर, उमेश गुप्ता को सहायक कमांडेंट द्वितीय बटालियन, आरएसी कोटा, भंवर रणधीर सिंह को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर ईकाई अजमेर, धन्नाराम को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल श्रीगंगानगर, धर्मचंद्र विश्नोई को सहायक कमांडेंट एमबीसी खेरवाड़ा, विक्रम सिंह को सहायक कमांडेंट पीटीएस खेरवाड़ा, मदन सिंह चौहान को डीएसपी एससी एसटी सेल कोटा शहर, ओमेंद्र सिंह शेखावत को सहायक कमांडेंट, एमबीसी खेरवाड़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत को सहायक कमांडेंट 14 वीं बटालियन, आरएसी पहाड़ी भरतपुर, राजीव जोशी को डीएसपी एससी एसटी सेल चित्तौड़गढ़, नेमीचंद खारिया को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जयपुर कमिश्नरेट, महेंद्र कुमार शर्मा को डीएसपी जीआरपी जयपुर, सुरेश कुमार डूडी को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल अलवर और जीतेंद्र कुमार जैन को सीओ पश्चिम जिला उदयपुर में लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here