देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,529 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगाम लगता दिख रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2529 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,04,463 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों यानी एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 32,282 रह गई. बीते 24 घंटे के दौरान एक्टिव केसों की संख्या में 1,036 की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,745 हो गई. इन 12 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,282 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,036 मामलों की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.38 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,40,43,436 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.84 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

बुधवार को कितने केस आए थे
बुधवार को देश में 2468 नए केस आए थे, जिससे कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,01,934 हो गई थी, जबकि इसी दौरान 17 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 33,318 दर्ज की गई थी. मंगलवार की तुलना में एक्टिव केसों की संख्या में 1,280 की गिरावट देखी गई थी. इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 1968 नए मामले आए थे, जबकि इसी दौरान 15 लोगों की मौत हुई थी. यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले मई महीने में 23 तारीख को 24 घंटे के दौरान 1675 नए केस सामने आए थे. मंगलवार को महज 24 घंटे के भीतर में देश में 1528 केसों की कमी दर्ज की गई थी.

देश में कब कितने मामले सामने आए
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here