भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,539 केस मिले, 60 की गई जान

भारत में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत भी काफी कम हो गई है. कुल मिलाकर कहें तो भारत में कोरोना वायरस अब हारता दिखाई दे रहा है. लेकिन वहीं कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट भी सामने आए हैं और कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में आज  कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,30,01,477 हो गई है, तो  वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर अब 30,799 रह गई है.

कोरोना से एक दिन में 60 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा केरल के

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 60 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,16,132 हो गई है और  देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,012 की कमी दर्ज की गई और इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 मामले सामने आए, जिनमें से 50 मामले केरल के थे

मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.35 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.42 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में कोरोना के 144 नए मरीज मिले, एक की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. यह नए मामले मंगलवार को सामने आए थे. दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था. आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18,63,345 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 26,144 लोगों की इससे मौत हुई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here