बाल श्रम में लगे 26 बच्चों को मुक्त कराया गया, सात तस्कर गिरफ्तार

हैदराबाद, 12 जनवरी पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 26 बच्चों की कथित रूप से तस्करी करने और उन्हें बाल श्रम में धकेलने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों को बंधक बनाकर उनसे बाल श्रम कराया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने सोमवार को कई जगहों पर छापा मारकर 23 लड़कों और तीन लड़कियों को मुक्त कराया।

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत ने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के हैं।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की तस्करी आरोपियों ने की थी। इन सभी को उनके काम करने की जगहों पर रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी, बच्चों के माता-पिता को कुछ पैसे देकर अलग-अलग राज्यों से उन्हें लेकर आए थे।

उन्होंने बताया कि तेलंगाना के आठ बच्चों की काउंसलिंग के बाद उन्हें माता-पिता को सौंप दिया गया है जबकि अन्य बच्चों को पुनर्वास केन्द्र में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here