बिहार में 26 IPS अफसरों का तबादला, आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सहित सूची में और भी कई चर्चित नाम

बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के साथ भारतीय पुलिस सेवा के भी 26 अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया। पुष्कर आनंद, अवकाश कुमार, मनोज कुमार तिवारी, डी अमरकेश आदि चर्चित नामों के साथ इस सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह की बेटी लिपि सिंह का नाम भी शामिल है। 

पुष्कर आनंद और हिमांशु शंकर त्रिवेदी यहां गए
2009 बैच के आईपीएस पुष्कर आनंद अब तक पटना में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) 16 के समादेष्टा (कमांडेंट) थे और यहीं BSAP-14 के अतिरिक्त प्रभार में भी थे, अब बोधगया जाएंगे। पुष्कर आनंद को बोधगया में BSAP-3 का कमांडेंट बनाते हुए BSAP-17 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को BSAP-11 जमुई का कमांडेंट बनाया गया है। 

तौहिद परवेज, अनिल और हर किशोर यहां सेवा देंगे
अपराध अनुसंधान विभाग बिहार में सेवा दे रहे 2010 बैच के आईपीएस तौहिद परवेज को मुजफ्फरपुर भेजा गया है। वह BSAP-6 के कमांडेंट का कार्यभार लेंगे। पटना के ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार आपात अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (ERSS) के पुलिस अधीक्षक के रूप में पटना में ही सेवा देंगे। सीतामढ़ी के एसपी 2011 बैच के हर किशोर राय को पटना बुला लिया गया है। वह यहां BSAP-16 के कमांडेंट के अलावा BSAP-14 का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

अवकाश को अतिरिक्त प्रभार, रविरंजन-रमण ट्रांसफर
दरभंगा के सीनियर एसपी अवकाश कुमार को दरभंगा में अपने पद के साथ BSAP-13 का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा। सुपौल में BSAP-12 के कमांडेंट के साथ ही BSAP-15 का अतिरिक्त प्रभार देख रहे 2012 बैच के आईपीएस रवि रंजन कुमार को वैशाली का एसपी बनाया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के पद से 2012 बैच के आईपीएस रमण कुमार चौधरी को ट्रांसफर करते हुए जमालपुर में रेल एसपी के साथ BSAP-9 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मनोज, अमरकेश, मनीष, उपेंद्र और लिपि की जानें पोस्टिंग
BSAP-8 बेगूसराय के कमांडेंट के अलावा BSAP-19 बेगूसराय के अतिरिक्त प्रभार को देख रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का एसपी बनाया गया है। सुपौल के एसपी डी अमरकेश, 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वह अब पश्चिम चंपारण के एसपी के रूप में बेतिया में पदस्थापित होंगे। वैशाली के एसपी 2013 बैच के मनीष अपराध अनुसंधान विभाग बिहार में सेवा देंगे। पश्चिम चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहरसा में एसपी लिपि सिंह की जगह लेंगे। आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह को सहरसा से हटा कर BSAP-2 के कमांडेंट के रूप में डिहरी में पदस्थापित किया गया है।

विशाल शर्मा पटना आए, अशोक सुपौल भेजे गए
BSAP-6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट और 2013 बैच के आईपीएस विशाल शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के रूप में पटना बुलाया गया है। गया के सिटी एसपी के अलावा BSAP-3 व BSAP-17 बोधगया के कमांडेंट की भूमिका देख रहे 2013 बैच के आईपीएस अशोक कुमार प्रसाद को BSAP-12 सुपौल का कमांडेंट बनाते हुए BSAP-15 का भी प्रभार दिया गया है।

डिहरी से हृदय कांत गए बेगूसराय, शैशव सुपौल
BSAP-2 डिहरी के कमांडेंट के साथ BSAP (महिला) की अतिरिक्त भूमिका देख रहे 2015 बैच के आईपीएस हृदय कांत को बेगूसराय में BSAP-8 के कमांडेंट के साथ BSAP-19 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। BSAP-13 दरभंगा के कमांडेंट शैशव यादव को एसपी सुपौल की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंसा प्रभावित रोहतास के दो आईपीएस सूची में
हिंसा से बुरी तरह प्रभावित रहे रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार को सासाराम में ही BSAP (महिला) के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रोहतास जिले में ही डिहरी डीएसपी की भूमिका देख रहीं नवजोत सिमी को प्रोन्नत कर अपराध अनुसंधान विभाग पटना में बतौर एसपी भेजा गया है।

पूरण पटना के एसपी ट्रैफिक; भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर में नए सिटी एसपी
BSAP-15 सुपौल के सहायक समादेष्टा पूरण कुमार झा को प्रोन्नत करते हुए पटना का एसपी ट्रैफिक बनाया गया है। प्रोन्नत होने वालों में पटना सिटी के डीएसपी अमित रंजन का भी नाम है। उन्हें भागलपुर में सिटी एसपी बनाया गया है। आरा सदर के डीएसपी हिमांशु को गया का सिटी एसपी बनाया गया है। बाढ़ पटना के डीएसपी अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। 

भारत, शरथ, सिहाग का भी हुआ स्थानांतरण
गया में विधि व्यवस्था के सहायक पुलिस अधीक्षक की भूमिका देख रहे भारत सोनी को बाढ़ पटना का डीएसपी बनाया गया है। चकिया मोतिहारी के डीएसपी शरथ आर एस को डीएसपी पटना सिटी की जिम्मेदारी दी गई है। नवादा रजौली के डीएसपी विक्रम सिहाग को फुलवारीशरीफ पटना का डीएसपी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here