देश में कोरोना संक्रमण के 26,115 नए मामले, 252 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 26,115 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,35,04,534 हो गई है. जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,385 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.09 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 34,469 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,49,574 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,09,575 है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है और 184 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.85 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत है, जो 88 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.75 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,50,35,717 हो गया है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है.

कोरोना अपडेट:

टोटल केस: 3,35,04,534

एक्टिव केस: 3,09,575

टोटल रिकवरी: 3,27,49,574

टोटल डेथ: 4,45,385

टोटल वैक्सीनेशन: 81,85,13,827

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here