देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,73,810 नए covid-19 केस 1,619 की मौत

देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 2.5 लाख के पार आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,619 और लोगों की मौत हो गई. देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब 1,50 करोड़ से पार हो गई है. जिसमें अब तक 1,29,53,821 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना महामारी की चपेट में आकर 1,78,769 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं देश में एक्टिव केस (इलाज करा रहे मरीज) की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को नए मामले सामने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है, जो कुल संक्रमित मामलों का 12.18 फीसदी है. रिकवरी रेट (संक्रमण से ठीक होने की दर) भी लगातार घटकर 86.62 फीसदी हो चुकी है. केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है. वहीं देश में रविवार को 12.30 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गई. भारत में अब तक 10,73 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,64,80,796 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

नए मामलों में सिर्फ महाराष्ट्र से 68,631 केस सामने आए, वहीं उत्तर प्रदेश में 30,596 और दिल्ली में 25,462 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. नए आंकड़ों में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र (503) में हुई. महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 4-18 अप्रैल के बीच, उत्तर प्रदेश में रोजाना केस की संख्या 4,136 से बढ़कर 30,596 हो गई. वहीं इस दौरान दिल्ली में भी रोजाना केस की संख्या 4,033 से बढ़कर 25,462 हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here