यूपी में कोरोना के 29192 नए केस मिले, 24 घंटे में हुई 288 मरीजों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 हजार ने ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिले हैं। सोमवार को राज्य में कुल 29192 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले और 288 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को कहा, “पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 38,687 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 288 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,29,440 सैंपल की जांच हुई है”

अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “प्रदेश में वैक्सीन का कार्य चल रहा है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।” हालांकि, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। 

राज्य की राजधानी लखनऊ संक्रमण से बहुत ज्यादा ग्रस्त है। मंगलवार को यहां कुल 3058 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 26 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में 1446, गाजियाबाद में  598, सहारनपुर में 1222, कानपुर में 1311 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। 

विभाग के अनुसार, राज्य में अभी कुल 285832 कोरोना के एक्टिव केस हैं। यहां कुल 1043134 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 13447 है। लखनऊ में अभी सबसे ज्यादा 36384 एक्टिव कोरोना केस हैं। कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें भी लखनऊ में ही हुई हैं। यहां कुल 1883 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here